भोपाल। देश के आर्थिक स्थिति ठीक करनेके लिए 20 लाख करोड़रुपए का पैकेज सरकार की ओर सेदिया गया है। इस आर्थिक पैकेज के तहत आज कई घोषणाएं की। अब इस पैकेज को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेकहा कि गरीबों के लिए खजाना सरकार ने खोला है। प्रधानमंत्री बहुत संवेदनशील नेता हैं। सरकार की ओर से जो सौगात दी गई है उससे गरीबों का जीवन आसान होगा। इस पैकेज के लिए सीमए मध्य प्रदेश ने सर कार और पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस काल में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वन नेशन वन राशन कार्ड एक क्रांतिकारी योजना है। रेहड़ी पटरी वाले उनकी जिंदगी बदलने के लिए 5000 करोड़ की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना में किफायती किराए पर मकान देने की योजना चालू की गई है।