​FARIDABAD NEWS : शिवकुमार शर्मा ने किया नए जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत

0
111

बल्लभगढ़ न्यूज (आज समाज) : कुंदन कॉलोनी स्थित हिंदू सीनियर सेंकडरी स्कूल के निदेशक पंडित शिव कुमार शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह श्योराण का पुष्प माला भेंट कर मिठाई खिलाकर अभिनंद किया। वहीं शिव कुमार शर्मा द्वारा किए गए स्वागत के लिये श्योराण ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी मिलकर जिले की शिक्षण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करेंगे। उन्होंने सभी विद्यायलों को साथ लेकर चलने की बात कहीं। इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सहयोग करने की बात ंकहीं। जहां दोनों के बीच निजी विद्यालय व शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने को लेकर विचार-विर्मश किया गया। इस अवसर पर उनके साथ अन्य प्राइवेट स्कूलों के निदेशक, प्रधानाचार्य और मुख्याध्यपक मौजूद रहें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.