सेक्टर-6 में लगे बम बम भोले के जयकारे

0
215
Shiva's palanquin being taken out at the end of Mahashivaratri
Shiva's palanquin being taken out at the end of Mahashivaratri
प्रवीण वालिया, करनाल। 
शिव प्रभातफेरी की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शिव की पालकी आज वीरवार को सेक्टर-6 में पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने जगह जगह पालकी का स्वागत किया। सेक्टर-6 में शिव भजनों ने वातावरण शिवमय हो गया। सेक्टर-6 में आज चमन लाल पासी के निवास स्थान से प्रभातफेरी का आरंभ हुआ। चमन लाल पासी ने परिवार सहित माथा टेक भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद प्रभातफेरी कई स्थानों का भ्रमण करते हुए मेरठ रोड पर पहुंची। मेरठ रोड पर प्रभातफेरी ने विनित के निवास स्थान पर विश्राम लिया। जहां भोलेनाथ के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। इस अवसर पर प्रधान सतपाल मनोचा ने कहा कि प्रतिदिन भगवान शिव का पूजन, उनका गुणगान व दान पुण्य करता है, उसके सभी मनोरथ भगवान शिव पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि भोले बाबा की महिमा अपरंपार है। वह अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखते हैं।