आज समाज डिजिटल, मुंबई :
खतरों के खिलाड़ी टीवी स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है, जो कई सालों से दर्शकों को रोमांचकारी स्टंट और बहुत कुछ के साथ मनोरंजन कर रहा है। शो का सीजन 12 जल्द ही शुरू होने वाला है और इस सीजन के लिए कंटेस्टेंट को लेकर चर्चा है। जहां कुछ नामों की पुष्टि हो गई है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कयास लगाए जा रहे हैं। अब एक कंटेस्टेंट के तौर पर शिवांगी जोशी का नाम भी कंफर्म हो गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह उनका पहला रियलिटी शो है। शिवांगी जोशी ने साझा किया, “खतरों के खिलाड़ी 12 मे मेरा पहला रियलिटी शो होने जा रहा है और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।

Shivangi Joshi

यह शो मेरे डर को दूर करने और मेरी क्षमताओं को परखने का एक अच्छा मंच होगा। मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने का इंतजार कर रही हूं। मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए काफी प्रेरणा लेकर आएंगे।”

कलर्स चैनल खतरों के खिलाड़ी के एक्शन से भरपूर नए सीजन के साथ वापस आ गया है और यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर होने वाला है। सभी एक्शन जल्द ही सामने आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook