Shivam Panchal’s Bhajan “Shri Ram Aa Rahe Hain” : शिवम पांचाल का गाया भजन ”श्रीराम आ रहे हैं” आया चर्चाओं में

0
207
Shivam Panchal's Bhajan "Shri Ram Aa Rahe Hain"

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : हरियाणवी गायक शिवम पांचाल निवासी पानीपत ने श्री राम आ रहे हैं नाम भजन तैयार किया है। जिसे साधना भक्ति चैनल पर तथा यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसको लेकर हरियाणवी गायक शिवम पांचाल ने श्रीराम आ रहे हैं भजन गाया है, जो भी से चर्चाओं में आ गया हैं। जिसके कैमरामैन हैं बबलू कश्यप तथा लेखक हैं प्रसिद्ध टीवी कलाकार मनोज पांचाल। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में श्रीराम आ रहे हैं नामक यह भजन काफी प्रसिद्ध होगा।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook