Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : हरियाणवी गायक शिवम पांचाल निवासी पानीपत ने श्री राम आ रहे हैं नाम भजन तैयार किया है। जिसे साधना भक्ति चैनल पर तथा यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसको लेकर हरियाणवी गायक शिवम पांचाल ने श्रीराम आ रहे हैं भजन गाया है, जो भी से चर्चाओं में आ गया हैं। जिसके कैमरामैन हैं बबलू कश्यप तथा लेखक हैं प्रसिद्ध टीवी कलाकार मनोज पांचाल। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में श्रीराम आ रहे हैं नामक यह भजन काफी प्रसिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत