नई दिल्ली। इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज चल रही है। इस सीरिज में शिवम दूबे हीरो बनकर सामने आ रहे हैं। लोगों की तारीफ उन्हें मिल रही है। सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया और 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में कप्तान मनीष पांडे 59 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा हो रही है शिवम दुबे की, जिन्होंने 45 रनों की नॉटआउट पारी खेली।
ट्विटर पर क्रिकेट फैन्स का मानना है कि दुबे को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना चाहिए और अगले साल होने वाली आईसीस वर्ल्ड ट्वंटी20 के लिए तैयार किया जाना चाहिए। शिवम ने 28 गेंद पर 45 रनों की नॉटआउट पारी खेली। शिवम ने इसी सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 79 रनों की नॉटआउट पारी भी खेली थी। तब उन्होंने 60 गेंद पर ये रन बनाए थे। बता दें कि शिवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हैं। 2019 सीजन में उन्हें चार मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 121.21 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। ओवरआॅल टी20 क्रिकेट में शिवम ने 18 पारियों में 18.61 की औसत से और 142.35 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 14 विकेट भी झटके हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.