नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के दो स्वयंसेवक शिवम व यीशु ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, धर्मशाला में आयोजित साहसिक शिविर में हिस्सा लिया।

सुरक्षा के साथ-साथ अन्यों की मदद

इस शिविर में क्षेत्रीय निदेशालय हरियाणा और चंडीगढ़ के 40 स्वयंसेवकों ने प्रतिभागिता की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने स्वयंसेवको की सराहना करते हुए कहा कि यदि कोई आपदा आती है तो अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्यों की मदद के लिए भी तैयार रहना होता है। इस तरह के आयोजन ऐसी ही विषम परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, अवश्य ही हमारे स्वयंसेवक इससे लाभांवित होकर जनहित में कार्य करेंगे।

विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहयोग

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. दिनेश चहल ने कहा कि दूसरों की मदद करने के लिए, स्वयं स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है और एनएसएस का दर्शन इस आदर्श वाक्य में अच्छी तरह से सिद्ध है, जो इस बात को रेखांकित करता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण अंततः समग्र रूप से समाज के कल्याण पर निर्भर करता है। प्रो. चहल ने कहा कि इस तरह के शिविरों में प्रतिभागिता से स्वयंसेवको को समाज के बीच रहकर जनहित में कार्य करने और व्यावहारिक चुनौतियों से निपटने का प्रशिक्षण मिलता है। अवश्य ही इस शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण व ज्ञान प्रतिभागी विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने में मददगार होगा।

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

Connect With Us: Twitter