नई दिल्ली। अयोध्या में रामजन्मभूमि विवाद की का निपटारा सालों बाद सुप्रीम कोर्ट ने किया और विवादित भूमि हिंदू पक्षकारों को दी थी जबकि मुस्लिम पक्षकारों को यूपी सरकार को अलग स्थान पर मस्जिद के लिए भूमि आवंटित करने का आदेश दिया था। अब अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के गर्भगृह स्थल पर समतलीकरण के दौरान देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां मिली हैं इसके साथही यहां प्राचीन मंदिर के अवेशेष मिले हैं। यहां मूर्तियां और अवशेष मिलने के बाद से ही ट्वीटर पर इतिहासकर इरफान हबीबी और रोमिला थापर पर लोगों का गुस्सा फूटा। लोग उन दोनों से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। जबकि इस पर भाजपा की ओर से भी टिप्पणी आई। भाजपा ने कहा कि सच को ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सच को दबा सकते हैं लेकिन मगर बहुत दिनों तक छिपा नहीं सकते हैं, एक दिन वो जरूर सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे खुदाई के समय सामने आई दुर्लभ मूर्तियां जय जय श्रीराम। चंपत राय के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व में हुई खुदाई से प्राप्त पुरावशेषों के अतिरिक्त काफी संख्या में अलग-अलग दिनों में पुरावशेष प्राप्त हो रहे हैं। चंपत राय ने बताया कि समतलीकरण के समय कई अवशेष प्राप्त हुए हैं। जिसमें देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश, आमलक व दोरजाम्ब कलाकृतियां हैं। इसके अलावा मेहराब के पत्थर, सात ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ व छह रेड सैंड स्टोन के स्तम्भ के अलावा पांच फिट आकार की नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति भी प्राप्त हुई है।