राजकुमार खुराना, तरावड़ी:

शिव शंकर सेवा मंडल की ओर से श्री अमरनाथ जी का जम्मू कश्मीर मे 30 जून से रक्षा बंधन तक 26 वां विशाल भण्डारा लगाया जा रहा है। इसके लिए मंडल तरावड़ी कार्यलय मे मैंबरों की बैठक बुलाई गई। बैठक मे प्रधान ने सभी सदस्यों से यात्रा सम्बंधी समान,राशन, दवाईयां व अन्य मुददों पर विचार विर्मश किया गया। कोरोना काल के चलते हुये पिछले दो साल भंडारा लगाने की अनुमति नही मिली थी। इस बार सरकार द्वारा अनुमति मिलने पर भंडारा लगाया जा रहा है। बैठक मे प्रधान व मैम्बरों ने यात्रा संबधी कार्ड व यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिये अपने अपने विचार रखें।

अमरनाथ के भंडारे को लेकर बैठक बुलाई

प्रधान रमेश बंसल ने पत्रकारों को बताया कि सस्थां हर वर्ष श्री अमरनाथ मे नगरवासियों के सहयोग से जम्मू कश्मीर स्थित बालटाल के रास्ते बराडी मार्ग पर विशाल भण्डारे का आयोजन करती है। भण्डारे पर यात्रियों के लिए रात को ठहराने के लिए शैड, कम्बल, दवाईयां व भोजन की सुविधा उपलब्ध होती है। भंडारे के लिये यात्रा से चार दिन पूर्व 15 सेवादारों का एक जत्था भी रवाना होगा। उन्होने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए मण्डी स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर प्यारा लाल काठपाल, सचिव दुर्गेश मितल, बलवन्त पड़वाला, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल काठपाल, सुभाष गर्ग, रामकुमार, सुरेश बंसल, मदन अरोडा, अमन नारंग, मदन कक्कड, राजकुमार खुराना, सुशील कुमार, शन्टी मित्तल,दीपक, देवराज पोपली, नरेन्द्र कुमार मौजूद थे।