करनाल, 18अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल के कस्बा तरावड़ी में मंगलवार सुबह लगभग 4:00 बजे हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की जान चली गई तथा 20 लोग घायल हुए हैं। करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि तरावड़ी में शिव शक्ति राईस मिल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजन को 8 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने एसडीएम करनाल अनुभव मेहता की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसमें एक्सईएन पीडब्लूडी भी शामिल हैं। जांच के बाद नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

मजदूरों 4 की हो गई मौत

इस हादसे पर जानकारी देते हुए करनाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा खत्री में बताएगी हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर डॉक्टरों, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य चलाया। 20 मजदूरों को घायल अवस्था में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया जबकि 4 की मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे के संबंध में बिहार जिला समस्तीपुर निवासी लेबर ठेकेदार रामदेव मेहतो द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत जिसमें लेबर ठेकेदार ने बताया कि तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल कि जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है उस बिल्डिंग की हालत काफी खराब थी जिसकी सूचना उन्होंने राइस मिल के मालिक रमेश गुप्ता तथा उसके बेटे को कई बार की थी लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।

बिल्डिंग की दीवार के अचानक ढह गई

बिल्डिंग में रामदेव मेंहतो तथा दूसरे लेबर ठेकेदार रणजीत की लेबर के लगभग 100 से 120 लोग रह रहे थे। मंगलवार सुबह शिव शक्ति राइस मिल की इस बिल्डिंग की दीवार के अचानक ढह गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे अवधेश, चंदन, पंकज तथा संजय की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 20 से अधिक घायल हुए हैं, जिनका इलाज अलग-अलग सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। यह सभी समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं और इनकी उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष है।

लेबर ठेकेदार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर तरावड़ी थाना पुलिस ने सुबह लगभग 9:30 बजे शिव शक्ति राइस मिल के मालिक रमेश गुप्ता तथा उसके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 , 34 के तहत हादसे की एफ आई आर दर्ज कर ली गई।

यह भी पढ़ें : नशा विरोध में जागरूकता लाने को लेकर बरनाला में निकाली गई साइकिल रैली

यह भी पढ़ें : खुराना रोड पर खुले दर्जनों शराब के अवैध खुर्दों से महिलाएं तथा स्कूली छात्राएं  हो रही परेशान

यह भी पढ़ें : Legally Speaking : समलैगिंक विवाह को नही दे सकते मान्यता, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा

Connect With Us: Twitter Facebook