Shiv Sena will not be in the upcoming NDA meeting- Sanjay Raut: आगामी एनडीए की बैठक में नहीं होगी शिवसेना- संजय राउत

0
247

नई दिल्ली। संसद का आगामी सत्र 18 नवंबर से प्रारंभ होने वाला है। जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इसके पहले एनडीए की बैठक दिल्ली में होगी। इस बैठक में शिवसेना के भाग लेने के सवाल पर संजय राउत ने साफ तौर पर कहा कि शिवसेना इसमें भाग नहीं लेने वाली है। बता दें कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच खींचतान हुई बाद में शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ लड़ने के बाद शिवसेना ने ढ़ाई-ढ़ाई साल मुख्यमंत्री पद पर अड़ी रही। लेकिन, बीजेपी की तरफ से शिवसेना की यह मांग नहीं माने जाने के बाद शिवसेना के केन्द्र में एक मात्र नेता अरविंद सावंत ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया। फिलहाल किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण राज्यपाल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है।