मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट बरकरार है, वहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है और कोई भी पार्टी बहुमत नहीं जुटा नहीं पा रही है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की है। राज्यपाल के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। बता दें कि शिवसेना ने सोमवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर दावा पेश करने के लिए और समय मांगा था लेकिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को समय देने से मना कर दिया। जबकि शिवसेना नेताओं का कहना है कि राज्यपाल ने भाजपा को ज्यादा समय दिया था। कांग्रेस एक नेता ने कहा कि वरिष्ठ वकील और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल को शीर्ष अदालत में शिवसेना का प्रतिनिधित्व करने के कहा जा रहा है। वहीं, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार से बात की है और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को महाराष्ट्र में सरकार गठन पर आगे की बातचीत के वास्ते राकांपा प्रमुख से मुलाकात के लिए अधिकृत किया है।