Shiv Sena targets BJP through cartoons: शिवसेना का कार्टून के माध्यम से भाजपा पर निशाना

0
286

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भाजपा को झटका लगा है। इसके बाद उसके सहयोगी दल शिवसेना नेता संजय राउत ने भी मौजूदा समीकरणों पर कार्टून पोस्ट कर चुटकी ली है। उन्होंने रवि के एक कार्टून को पोस्ट किया है जिसमें शिवसेना के चुनाव चिहृन शेर को एनसीपी का चुनाव चिन्ह घड़ी पहनी हुई है और शेर के हाथ में कमल का फूल दिख रहा है। इस कार्टून को पोस्ट कर संजय राउत ने लिखा कि ‘व्यंग चित्रकार का कमाल। बुरा न मानो दिवाली है।’
यह ट्वीट ज्यादा चर्चा का विषय इस कारण से भी है क्योंकि विधानसभा चुनावी परिणामों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने बयान दिया था कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस साथ आ सकते हैं। बता दें कि पिछले पांच सालों में भाजपा ने एक तरह से बड़े भाई की भूमिका निभायी जिससे कई बार शिवसेना को अपनी नाराजगी भी जाहिर करनी पड़ी थी। इस चुनाव में चूंकि भाजपा की सीटें कम हुई है तो शिवसेना ने उस पर निशाना साधा है। अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना का कहना है कि यह महाजनादेश नहीं है। यही नहीं शिवसेना समर्थकों ने आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के तौर दिखाते हुए पोस्टर भी लगाए। सामना में शिवसेना ने लिखा, ‘महाराष्ट्र की जनता का रुझान सीधा और साफ है। अति नहीं, उन्माद नहीं वर्ना खत्म हो जाओगे, ऐसा जनादेश ईवीएम की मशीन से बाहर आया।