गगन बावा, गुरदासपुर :
शिवसेना पंजाब की  बैठक जिला उपप्रधान डॉ राजू की अध्यक्षता में धारीवाल में हुई, जिसमें मुख्य रुप से पंजाब युवा प्रधान रोहित महाजन उपस्थित हुए। महाजन ने बताया कि शिवसेना पंजाब हर वर्ष 10 अगस्त को जरनल अरुण वैद्य को पूरे पंजाब में श्रद्धांजलि देकर याद करती है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज धारीवाल में  श्रद्धांजलि समागम किया गया, जिसमें शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। महाजन ने बताया कि जरनल अरुण  के कारण ही आज पंजाब में हम लोग अमन शांति से रह रहे हैं। उन्होंने पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाई। ऐसे शूरवीरों को शिवसेना पंजाब नमन करती है। इनको याद करने का मुख्य कारण आज के युवा वर्ग में इन देशभक्तों के प्रति आत्मसम्मान को बनाए रखना है ताकि हमारा युवा वर्ग नशे से दूर रहकर देश प्रेम के प्रति समर्पित रह सके। इस अवसर पर जोगिंदर शर्मा, राकेश खोसला, हरजीत सिंह, रोमी महाजन, सागर, राकेश, रमेश, आकाश, अक्षय, नरेंद्र, विकास धनंजय आदि उपस्थित थे।