पठानकोट : शिव सेना ने भजन संध्या का किया आयोजन

0
390

राज चौधरी, पठानकोट :
शिव सेना पंजाब द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसने राष्ट्रीय कोर कमेटी चेयरमैन नरोत्तम मन्हास, उतर भारत चेयरमैन सतीश महाजन, पंजाब प्रवक्ता संजीव शर्मा ने खास तौर पर शिरकत की। इस मौके पर शिवांश द्वारा गाये गये भजन जय जय जय मुक्तेश्वर बाबा का विमोचन किया गया।
शिव सेना पंजाब के हिमाचल धर्म प्रचारक राज ऋषि व महन्त आदित्य नन्द पूरी जी भी पधारे। इस अवसर पर शिव सेना नेता ने कहा की इस भजन का मुख्य उद्श्य समाज को हिन्दू संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार कर अपने आराध्य श्री भोले नाथ की महिमा का गुणगान कर समाज मे भोले शंकर की मेहमा का प्रचार करना है। इस मौके पर सीनियर नेता राकेश सूरी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे