Shiv Sena not the reason for not forming government in Maharashtra – Sanjay Raut: महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने का कारण शिवसेना नहीं-संजय राउत

0
261

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोशिश जारी है। लेकिन भाजपा-शिवसेना के बीच खींचतान कम नहीं हो पा रही है। सोमवार को शिवसेना के नेता संजय राउत महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने पहुंचे। शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से कई मुद्दों पर चर्चा की। शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल से हमने अपनी बात रखी। राज्यपाल से मुलाकात बाद संजय राउत ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में सरकार नही बनने का कारण शिवसेना नही है।शिवसेना सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं डाल रही है। बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान संजय राउत के साथ रामदास कदम भी साथ थे। रविवार शाम को राजभवन की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि शिवसेना के नेता संजय राउत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 40 मिनट यह मुलाकात चली। इस मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि अमित शाह से किसानों के मुद्दे पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक अंदाज जो है वह केन्द्र सरकार को बताया है।