नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज महाराष्ट्र की राजनीति के नए समीकरण के तहत अब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने मुलाकात करनी थी। तीनों पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक शनिवार को होनी थी जो अगले नोटिस तक के लिए टाल दी गई है। यह मुलाकात आज शाम साढ़े चार बजे तय थी। हालांकि इस बैठक को क्यो टाला गया यह पता नहीं चल पाया है। तीनों पार्टियों का न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय हो गया था जिसके बाद तीन दलों के नेताओं की राज्यपाल के साथ मुलाकात तय की गई थी। वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र के पहले होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी।