Shiv Sena, NCP and Congress alliance in Maharashtra challenged in Supreme Court: महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

0
398

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अभी पूरी तरह से राकांपा-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन हुआ भी नहीं है कि इसके पहले ही इसके खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई है। याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में कहा गया है वह राज्यपाल को इस सरकार को बनने से रोकने का निर्देश दे। ये याचिका महाराष्ट्र के ही रहने वाले एसआई सिंह ने दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह तीनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में थीं। अब चुनाव बाद यह एक साथ सरकार कैसे बना सकती हैं। आज तीनो पार्टियों की मीटिंग चल रही है और जल्द ही सरकार बनाने का एलान किया जा सकता है। इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति ने विचार-विमर्श के बाद राज्य में शिवसेना के साथ हाथ मिलाने को अपनी स्वीकृति दे दी। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शुक्रवार तक फैसला होने की उम्मीद है। इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि दोनों दलों में सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है।