Shiv Sena leader wrote a letter to Mohan Bhagwat, resolve the issue by interfering: मोहन भागवत को शिवसेना नेता ने लिखा खत, हस्तक्षेप कर सुलझाएं मुद्दा

0
256

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब तक भाजपा और शिवसेना गठबंधन के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है। सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच गतिरोध कायम है। शिवसेना अपने लिए मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ी हुई है। शिवसेना बार-बार 50-50 फामूर्ले की बात कह रही है। शिवसेना लगातार भाजपा पर दबाव बना रही है कि वह मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी बात मान लें। अब शिवसेना के नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को सरकार गठन के मसले पर एक पत्र लिखा है।

शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सरकार गठन को लेकर बीजेपी से जारी गतिरोध को खत्म करने में पहल करने के लिए मोहन भागवत से अपील की है और बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैंने मोहन भागवत को खत लिखकर नितिन गडकरी को बातचीत के लिए भेजने का आग्रह किया है क्योंकि नितिन गडकरी इस मुद्दे को दो घंटे के भीतर सुलझा लेंगे। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और न्याय की खातिर लड़ाई में उनकी पार्टी की ही जीत होगी।