Punjab Crime News : मोगा में शिव सेना नेता की हत्या, फरीदकोट में गैंगस्टर पकड़ा

0
99
Punjab Crime News : मोगा में शिव सेना नेता की हत्या, फरीदकोट में गैंगस्टर पकड़ा
Punjab Crime News : मोगा में शिव सेना नेता की हत्या, फरीदकोट में गैंगस्टर पकड़ा

प्रदेश में एक ही दिन में दो बड़ी आपराधिक वारदात

Punjab Crime News (आज समाज), मोगा : पंजाब में एक ही दिन में दो बड़ी वारदात सामने आई। एक तरफ गुरुवार देर रात मोगा में शिव सेना नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं फरीदकोट में बंबीहा गैंग का प्रमुख सदस्य पुलिस ने इनकाउंटर के बाद गिरफ्हतार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार मोगा में शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान मंगत राय मांगा की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मंगत राय रात को मोगा के गिल पैलेस के पास एक डेयरी पर दूध लेने आए थे। इसी दौरान तीन बदमाशों में उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से गिरे मंगत को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 11 साल के बच्चे थॉमस का मोगा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर की फायरिंग

फरीदकोट में एटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीआईए जैतो की संयुक्त टीम ने दविंदर बंबीहा गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी मोगा के गांव तलवंडी भंगेरिया का रहने वाला है। वह विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग का शूटर है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मनप्रीत फरीदकोट के इलाकों में घूम रहा है। टीम ने गांव घूगियाना से सादिक रोड पर नाका लगाया। आरोपी मोटरसाइकिल पर आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस टीम पर दो फायर कर दिए। इस दौरान उसका मोटरसाइकिल गिर गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।

आरोपी से पुलिस ने हथियार किए बरामद

पुलिस ने आरोपी से .30 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। मनप्रीत मोगा के गांव कपूरा में 19 फरवरी को हुई एक हत्या में शामिल था। 26 फरवरी 2025 को जगराओं के राजा ढाबा पर हुई फायरिंग में भी इसका हाथ था।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब कांग्रेस की बैठक पर आप ने कसा तंज

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : 26 मार्च को पेश किया जाएगा पंजाब का बजट