Shiv Sena Hindustan submits memorandum to DC Patiala to open temple: शिव सेना हिंदुस्तान ने मंदिर खुलवाने के लिए डीसी पटियाला को सौंपा ज्ञापन

0
489
पटियाला।  आज राष्ट्रीय प्रमुख शिव सेना हिंदुस्तान पवन कुमार गुप्ता  के दिशा निर्देश अनुसार और जिला प्रधान श्माकांत पांडे  की अगवाई में शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा एक मांग पत्र डीसी पटियाला को  सौंपा गया जिसमें शिव सेना हिंदुस्तान के द्वारा  सरकार व  प्रशासन से श्री काली माता मंदिर खोलने की जोरदार मांग की गई है वर्णन है के करोना महामारी के चलते लॉक डाउन  एवं कर्फ्यू के कारण पटियाला स्थित  श्री काली माता मंदिर  और  सभी मंदिर  सरकार और प्रशासन के द्वारा  बंद कर दिए गए थे  सारे  मंदिर लगातार  3 महीने से बंद है  परंतु सोचने की बात है कि जब शराब के ठेके तक खुले हैं शादी विवाह में 50 लोग इकट्ठे हो सकते है,यहां तक कि फास्ट फूड तक सब कुछ खुला है तो मंदिर बंद क्यों? समाज की आस्था मंदिरों  से जुड़ी हुई है, अच्छे समाज निर्माण के लिए समाज का धर्म से जुड़े रहना जरूरी है परंतु सरकार ने सामाजिक बुराइयां को बढ़ावा देने वाली जगह जैसे के शराब के ठेके और बहुत सारी ऐसी जगहों को तो खोल कर रखा है जिससे समाज को कोई फायदा नहीं बल्कि  समाजिक  त्रुटियों को बढ़ावा मिलता है परंतु समाज को सही राह दिखाने वाले हिंदू धर्म स्थल बंद रखे हुए हैं इससे तो यही साबित होता है कि सरकार को समाज से ज्यादा अपने फायदे से मतलब है शिव सेना हिंदुस्तान की तरफ से सरकार और प्रशासन को पुरजोर अपील है के करोना महामारी से बचाव के प्रति पूरे नियमों को इस्तेमाल करते हुए मंदिर खोलने की परमिशन दी जाए।
 इस मौके पर पंजाब वाइस प्रधान  रविंद्र सिंगला, पंजाब इंचार्ज हिंदुस्तान विद्यार्थी सेना  प्रदीप वर्मा, जिला प्रधान पटियाला एवं वाइफ प्रधान पंजाब  शमाकांत पांडे, लीगल सेल जिला पटियाला प्रधान  पंकज गॉड, पंजाब प्रधान हिंदुस्तान महिला सेना राजवीर कौर वर्मा ,जिला प्रधान आईटी सेल  पवन सदाना अन्य शिव सेना हिंदुस्तान के पदाधिकारी मौजूद थे।