पटियाला।अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान को पटियाला के दानी सज्जनों और संस्थाओं का भरपूर साथ मिल रहा है। इस मुहिम में अब शिवसेना हिंदुस्तान भी जुड़ गई।
शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता देश के 18 राज्यों में कोरोना के इस दौर में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में जुट गए हैं। 10 राज्यों में इनकी मदद के लिए राशन और लंगर वितरण का यह अभियान शुरू किया गया है। पवन गुप्ता ने बताया कि अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क की पहल से जुड़ते हुए जानकारी दी कि देश के दस राज्यों बंगाल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, यूपी आदि में जरूरतमंदों के लिए राशन बांटा जा रहा है।
लुधियाना में ड्राई पोर्ट के पास प्रवासी मजदूरों के लिए लंगर में व्यापार सेना के पंजाब अध्यक्ष चंद्रकांत चड्ढा, राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण शर्मा की अगुवाई पार्टी का लेबर विंग राशन बांट रहा है। पटियाला में दर्शन सिंह नगर, अमन नगर, तफज्जलपुरा, बिशन नगर में आज राशन बांटा।
जिला व्यापार सेना के केके गाबा और शिवसेना के पंजाब उपाध्यक्ष रविंद्र सिंगला पटियाला में इस मुहिम के इंचार्ज बनाए गए हैं। 14 अप्रैल तक ये टीम पटियाला में राशन बांटेगीख् इनमें जिलाध्यक्ष शमाकांत पांडेय, महिला सेना की पंजाब प्रधान राजवीर कौर वर्मा, विद्यार्थी सेना के कनवीनर प्रदीप वर्मा, लीगल सेल के एडवोकेट पंकज गौड़ आदि शामिल हैं।
-चंदन स्वप्निल