गुरदासपुर : शिव सेना बाला साहेब ठाकरे ने पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी की गिरफ्तारी का जताया विरोध

0
379

गगन बावा, गुरदासपुर:
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे गतदिनों पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को विजिलेंस विभाग द्वारा जांच के बहाने गिरफ्तार करने की घटना के खिलाफ विरोध में उतर आई है। पार्टी के पंजाब प्रदेश प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निदेर्शों पर आयोजित प्रेस वार्ता में शिव सेना की पंजाब युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन ने कहा कि काले दौर में जब चुन चुन कर हिंदुओ का कत्लेआम किया जा रहा था और हिन्दू समाज पंजाब से पलायन करने को मजबूर हो रहा था तो उस दौर के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए ईमानदारी कर्मठता से अपनी ड्यूटी निभाते हुए पंजाब से आतंकवाद को खदेड़ कर पंजाब में अमन शांति स्थापित करने में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी का हिन्दू समाज सदैव ऋणि रहेगा। उनकी बदौलत आज पंजाब में हिन्दू आजादी की सांस ले रहा है। ऐसे बहादुर अधिकारी को विजिलेंस विभाग द्वारा गिरफ्तार करना एक बहादुर अधिकारी का मनोबल गिराना जैसा है। शिवसेवा सैनी के साथ डटकर खड़ी है।