राज चौधरी, पठानकोट :
शिवसेना बाल ठाकरे की ओर से पहले ही पूरे पंजाब में फिल्म क्या मेरी सोनम बेवफा है के प्रोड्यूसर को डायरेक्टर पर धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुचाने के लिए पर्चा दर्ज करवाने के लिए शहर के एसएसपी सुरिंदर लाम्बा को मांग पत्र देकर पर्चा दर्ज करने की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। इसी के रोष में आज पूरे पंजाब में डायरेक्टर का पुतला फूंकने संबंधित शिवसेना के पंजाब प्रधान योगराज शर्मा और सौरभ गुप्ता पंजाब राज्य प्रभारी आईटी सेल की अध्यक्षता मे हजरों की तादाद में शिवसेना के कार्यकतार्ओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर शहर में रोष मार्च निकाला और फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर और फिल्म के कलाकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पठानकोट कार्यालय के बाहर फिल्म डायरेक्टर का पुतला फूंक प्रदर्शन किया।
योगराज ने कहा की पंजाब में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी रही है और कैप्टन अमरिंदर सिंह के राज में भी हिंदुओं पर अत्याचार होते रहे हैं। अब नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आने के बाद भी शिवसेना की ओर से दी गई शिकायत पर किसी भी तरह की कोई करवाई नहीं हुई,जिसमे शिवसेना के साथ-साथ हिंदुओं में रोष की लहर है। उन्होंने पंजाब सरकार से चेतावनी भरे शब्दों में कहा की अगर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुचने वालों पर एवं जिन्होंने इस फिल्म को तैयार किया और इस फिल्म में माता रानी के जागरण पर अश्लील सीन दिखाने पर अगर कोई कार्यवाही न हुई तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दफ्तर का घिराव किया जाएगा। जिसमे पूरे पंजाब के शिव सैनिक और हिंदू समाज के लोग हिस्सा लेंगे। शिव सेना नेताओं ने कहा की आए दिन फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही है। ऐसा ही एक मामला नई रिलीज होने जा रही फिल्म ‘क्या मेरी सोनम बेवफा है’ में फिल्मी अदाकार पंजाबी गायक जस्सी गिल व् अदाकारा सुरभि ज्योति द्वारा दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था के केंद्र महामाई माँ भगवती के पावन जागरण में आपत्तिजनक (सेक्स सीन)दृश्य दर्शाए गए है। साथ ही माता वैष्णो देवी जी एवं भगवती जागरण के दौरान होने वाली तारा रानी जी की कथा की बेअदबी की गई जिससे हिन्दू समाज भड़क उठा है हरविंदर भैंस सचिव पंजाब प्रदेश, अश्विनी सभरवाल , पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिंदर पाल जग्गी पंजाब प्रदेश महासचिव ,संजय वर्मा जिला अध्यक्ष, अजय महाजन युवा सेना जिला अध्यक्ष, राज कुमार जिला उपाध्यक्ष माखन बाबा जिला ग्रामीण अध्यक्ष , वरिंदर चुघ जिला महासचिव , राजपूत जिला सचिव मनोज कश्यप जिला संगठन मंत्री सनी शर्मा रिंकू शर्मा ,दीपक शर्मा,बब्बू, नीता, राहुल धीमान भी उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.