गुरदासपुर: शिवसेना ने लगाया लंगर, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह रंधावा सम्मानित

0
392
गगन बावा, गुरदासपुर:
सरबत के कल्याण के लिए प्रार्थना करने के बाद शिवसेना हिंदोस्तान की ओर से डडवां चौक धारीवाल स्थित शीतला माता मंदिर में लंगर लगाया गया। इस दौरान यूथ विंग पंजाब के चेयरमैन रोहित अबरोल समेत पूरी टीम ने धारीवाल थाने के एसएचओ अमनदीप सिंह रंधावा को सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत होने पर बधाई देते सम्मानित किया। इस मौके पर कुलवंत सिंह दीपेवाल के अलावा लक्की ढाबेवाला, जिलाध्यक्ष शानू महाजन, नगर प्रधान मुनीश शर्मा, महासचिव प्रथम शर्मा, साहिल कुमार, पंकज कुमार, मोहित शर्मा आदि मौजूद थे।