Pujab news:शिरोमणि अकाली दल द्वारा एडीपी प्रश्न पत्र लीक होने की स्वतंत्र जांच की जाने की मांग

0
157
शिरोमणि अकाली दल द्वारा एडीपी प्रश्न पत्र लीक होने की स्वतंत्र जांच की जाने की मांग
शिरोमणि अकाली दल द्वारा एडीपी प्रश्न पत्र लीक होने की स्वतंत्र जांच की जाने की मांग

चंडीगढ़ (आज समाज )। शिरोमणि अकाली दल ने आज पंजाब में कृषि विकास अधिकारियों (एडीओ) के चयन के लिए प्रश्न पत्र लीक होने की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि आम आदमी पार्टी की सरकार उम्मीदवारों द्वारा लगाए गए आरोपों के बावजूद •ार्ती परीक्षा को रद्द करने के लिए कोई कार्रवाई नही कर रही है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा,‘‘ छात्रों ने साफ तौर पर कहा है कि कृषि वि•ााग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पेपर लीक करने के लिए 32 लाख रूपये की रिश्वत ली है। उन्होने इस संदर्•ा में मुख्यमंत्री •ागवंत मान को ई-मेल किया, यहां कि कि मुख्यमंत्री की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर को •ाी ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई करने से इंकार कर रही है। उन्होने मांग की कि पेपर दोबारा करवाया जाए और तुरंत मामला दर्ज किया जाए। डा. दलजीत चीमा ने कहा कि यह बेहद दुर्•ााग्यपूर्ण बात है कि चार साल के अंतराल के बाद 200 एडीओज की •ार्ती वाला पेपर लीक हो गया। उन्होने कहा,‘‘ इससे न केवल परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता कम हुई, बल्कि पेपर आयोजित करने वाले पंजाब लोक सेवा आयोग (पीपीएससी) में लोगों के विश्वास को •ाी खत्म हो गया। इससे पहले •ाी एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए योग्यता के लिए नीट परीक्षा और यूजीसी-नेट परीक्षा सहित कई पेपर लीक हो चुके हैं। यह छात्रों के लिए बहुत बड़ा झटका है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.