Shiromani Akali Dal and BSP may fight elections together in Punjab: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बसपा साथ लड़ सकते हैंचुनाव, जल्द होगी घोषणा

0
249

नई दिल्ली। आने वाले समय में पंजाब में विधान सभा चुनाव होने जिसकी तैयारी अभी से दलों ने शुरू कर दी है। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शिरोमणि अकाली दल जो भाजपा का साथ छोड़ चुके हैंअपने लिए नया सहयोगी तलाश रहा है। यह नया सहयोगी जल्द ही बसपा के रूप में सामने आने वाला है। सूत्रों के अनुसार अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी पंजाब के 2022 के वि धानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेगें। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका एलान दोनों पार्टियों की ओर से किया जा सकता है। भले ही अभी आधिकारिक तौर पर गठबंधन का एलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारा भी हो चुका है। दलों की आपसी सहमति सीटों के बंटवारे पर भी हो चुकी है। अकाली दल ने बसपा को 18 सीटें देने पर हामी भरी है। अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और बसपा के नेता सतीश मिश्रा के बीच बातचीत हो चुकी है। गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के संबंध में किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए भाजपा गठबंधन से किनारा कर लिया था। बता दें कि पंजाब में दलितों का करीब 34 फीसदी वोट बैंक है और शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल चुनाव जीतने के बाद दलित समुदाय से डिप्टी सीएम बनाने का एलान कर चुके हैं। बीते दिनोंअकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन के लिए बैठकों के कई दौर चले हैं।