पीएम की शिमला रैली पर मंडरा रहे बारिश के बादल

0
488
Weather Update
Weather Update

आज समाज डिजिटल, Shimla Weather: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को शिमला में रैली पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में 31 मई को मौसम खराब रहने का अनुमान है। 30 मई को मध्य और उच्च पर्वतीय 8 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

आज भी बारिश के आसार

Shimla Weather
Shimla Weather

शनिवार को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अधिकतम तापमान फिर चढ़ना शुरू हो गया है।

बारिश के साथ अंधड़ की आशंका

शुक्रवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 31 मई तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूवार्नुमान है। इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ की संभावना है।

तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

  • क्षेत्र अधिकतम न्यूनतम
  • ऊना 38.6 22.7
  • बिलासपुर 35.5 22.0
  • कांगड़ा 34.9 21.1
  • हमीरपुर 34.6 19.1
  • चंबा 33.7 19.3
  • धर्मशाला 32.0 20.0
  • नाहन 31.0 22.5
  • सोलन 30.0 15.7
  • शिमला 23.6 15.0
  • कल्पा 23.0 8.4
  • केलांग 21.7 6.9

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.