ऊंचाई वाले इलाकों में थमने लगी मानसून की गति, ये है वजह

0
276
Weather in Himachal
Weather in Himachal

आज समाज डिजिटल, Shimla Weather:
शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। प्रदेश में प्रवेश करते ही मानसून ने दिशा बदल ली। पाकिस्तान और तिब्बत की ओर रुख करने के बजाय मानसून का रुख राजस्थान और गुजरात की ओर हो गया है। आज भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बारिश नहीं होने से मौसम में उमस भी बढ़ी।

मैदानी इलाकों में झमाझम, ऊपरी इलाके सूखे

प्रदेश के मैदानी जिलों में रात के समय झमाझम बारिश का दौर जारी है। जबकि ऊपरी इलाकों में बारिश बंद होने के बाद गर्मी बढ़ती महसूस हो रही है। जबकि अन्य इलाकों में बूंदाबांदी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून के उत्तर पश्चिम की ओर से दिशा बदलने से प्रदेश के कुछ मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना कम हो जाती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों की जगह निचले क्षेत्रों में अधिक बारिश होने का पूवार्नुमान रहता है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।

इस वर्ष सामान्य बारिश के आसार हैं। उधर, राजधानी शिमला में दिनभर बादल छाए रहे। शहर में बूंदाबांदी भी हुई। अन्य जिलों में मौसम मिलाजुला रहा। गुरुवार को तो प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। धर्मशाला में सबसे अधिक 82, देहरा गोपीपुर में 72, नयनादेवी 62, झंडूता 50, गगल 43, कसौली 40, पालमपुर 34, नाहन 33, बिलासपुर 24, जोगिंद्रनगर 22, डलहौजी 19, ऊना 16 और बैजनाथ में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। शुक्रवार शाम तक चंबा जिले में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। लाहौल-स्पीति, मंडी और चंबा जिले में आठ बिजली ट्रांसफार्मर और चंबा व बिलासपुर जिले में 46 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। पांच जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
क्षेत्र अधिकतम न्यूनतम
ऊना 33.1 22.4
हमीरपुर 30.2 23.3
बिलासपुर 28.3 24.1
सोलन 28.4 19.4
कांगड़ा 28.1 22.3
चंबा 27.2 22.2
कल्पा 26.3 15.6
नाहन 26.4 22.6
केलांग 25.2 14.4
धर्मशाला 24.2 19.3
शिमला 22.2 16.3

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.