पंजाब के दो लोगों का लेकर गया था मनाली, टैक्सी लुधियाना से बरामद

Manali News (आज समाज) मनाली : शिमला से पंजाब के दो लोगों को मनाली के लिए लेकर गया टैक्सी चालक रामकृष्ण संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इसके बाद रामकृष्ण जिस टैक्सी को लेकर गया था पुलिस ने वह लुधियाना से बरामद कर ली है लेकिन टैक्सी चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रदेश पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।

ये शिकायत दर्ज कराई परिजनों ने

पुलिस को दी शिकायत में लापता रामकृष्ण के बेटे ने बताया कि उसका पिता शिमला से पंजाब के दो सैलानियों को लेकर गए मनाली गया था। इसके बाद वह लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि मनाली से बिलासपुर आते समय बीच रास्ते में वह लापता हो गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने टैक्सी को लुधियाना से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन अभी तक रामकृष्ण का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

वाहन में खून के धब्बे भी मिले हैं। हरिकृष्ण पुत्र बाबूराम निवासी गांव डोलरू डाकघर डोली तहसील रामशहर जिला सोलन का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में उनके बेटे देशराज ने बताया कि 24 जून को उसके पिता अपनी टैक्सी नंबर एचपी 01ए-5150 में दो सवारियों को ताराहाल शिमला से मनाली लेकर गए। 25 जून की शाम करीब 8:00 बजे इसकी घर पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बरमाणा पहुंच गया हूं सवारियां बिलासपुर छोड़कर गांव चला जाऊंगा। इसके बाद रात को 11:00 बजे फोन आॅफ हो गया।

लुधियाना के पर्यटकों की हुई पहचान

रामकृष्ण के बेटे ने बताया कि जब वे की तलाश के लिए दाड़लाघाट, भराड़ीघाट और बरमाणा की तरफ गए तो भराड़ीघाट कयारड़ा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में टैक्सी दिखाई दी जिसे एक सैलानी चला रहा था जबकि दूसरा बैठा हुआ था। उन्होंने बताया कि पिछली सीट पर कोई व्यक्ति लेटा हुआ दिख रहा था। इसके बाद एक बार फिर 26 जून को मोबाइल आॅन होने पर उसकी लोकेशन नम्होल के पास आ रही थी।

देशराज ने शक जाहिर किया है कि टैक्सी में मनाली घूमने गए गुरमीत सिंह और जसकरण सिंह निवासी लुधियाना किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसके पिता को गायब कर दिया है। पुलिस अब इस केस की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर रामकृष्ण के साथ क्या हुआ। पुलिस ने पर्यटकों से पूछताछ की अथवा सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है या नहीं इस बारे कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।