आज समाज डिजिटल, Shimla News:
बिजली के पोल के तार बदलते समय हादसा होने से दो आउटसोर्स कर्मचारियों की मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया है और गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।

मानोल्टुवा में बदल रहे थे बिजली के तार

घटना शिमला के नेरवा की है। दोनों मृतक बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। बुधवार शाम दोनों कर्मचारी ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा बिजली के पोल के तार बदल रहे थे। इस दौरान पोल सामने से गुजर रही लाइन के ऊपर जा गिरा और पोल पर करेंट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन शर्मा (24) पुत्र लायक राम और अमर सिंह (47) पुत्र राय सिंह के रूप में हुई है।

लोगों ने दोनों को पहुंचाया था अस्पताल

घटना के बाद कुछ लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने मामले में पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मृतकों के परिजनों ने बीती रात को नेरवा अस्पताल में खूब हंगामा किया। बिजली बोर्ड से मुआवजे की मांग की। प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद