आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है। शिमला में शनिवार को मटर 70 रुपये और टमाटर 55 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, अदरक फुटकर में 60 रुपये प्रति किलो और शिमला मिर्च 45 रुपये प्रति किलो के भाव से मंडी में बिक रही है। शिमला में फलों के दाम की बात करें तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं। सेब 100-250 रुपये प्रति किलो और चीकू 70 और केला 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है।

सब्जियों के दाम (प्रति किलो)

  • अदरक 60 रुपये
  • भिंडी 28 रुपये
  • गाजर 32 रुपये
  • बंदगोभी 28 रुपये
  • टमाटर 60 रुपये
  • फूलगोभी 42 रुपये
  • लौकी 22 रुपये
  • मूली 18 रुपये
  • खीरा 22 रुपये
  • शलगम 38 रुपये
  • जिमीकंद 62 रुपये
  • कटहल 42 रुपये
  • पालक 28 रुपये
  • प्याज 37 रुपये
  • पहाड़ी आलू 38 रुपये
  • आलू 42 रुपये

शिमला में फल के दाम

  • केला 80 रुपये
  • चीकू 70 रुपये
  • सेब 130 रुपये
  • पपीता 35 रुपये
  • अमरूद 65 रुपये
  • संतरा 40 रुपये
  • तरबूज 38 रुपये
  • मंडी में अनाज और तेल के दाम
  • उड़द दाल 100 से 120 रुपये
  • चने की दाल 75 से 85 रुपये
  • चावल परमल 38 से 40 रुपये
  • गेहूं 20 रुपये
  • गेहूं का आटा 30 से 35 रुपये
  • वनस्पति घी 150 से 170 रुपये
  • तेल सरसों 185 से 220 रुपये
  • मूंगफली का तेल (रिफाइंड) 190 से 250 रुपये

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook