आज समाज डिजिटल, Shimla News:
मानसून का कहर हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में तो आंधी-तूफान और बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। शिमला में वीरवार को भूस्खलन हुआ। सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी मलबे में दब गई। ढली स्थित एचआरटीसी की वर्कशॉप के पास लैंडस्लाइड हुआ।
अलर्ट: 11 तक रहेगा मौसम खराब
गनीमत रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई नहीं था। सड़क के ठीक उपर बने एचआरटीसी के शेड के गिरने का खतरा है। इससे आने-जाने वालों को नुकसान हो सकता है। प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूवार्नुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 और 9 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ साथ निचले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। कांगड़ा और मंडी जिले में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रशासन को अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
इन दिनों अनावश्यक यात्रा से रखें परहेज
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में तैनात मौसम विज्ञानी संदीप शर्मा ने लोगों को अनवाश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। प्रदेशभर में हालात किस कदर खराब हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 29 जून से 6 जुलाई तक 49 लोगों की जान गई है और 50 घायल हुए हैं।
8 पक्के और 22 कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है, 17 मवेशियों की मौत हुई है। राजस्व विभाग के अनुसार अब तक 47 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया गया है। कुल्लू में अब भी फ्लैश फ्लड की वजह से 4 युवक लापता हैं। मॉनसून के शुरूआती आठ दिनों में 31 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है, जबकि पांच लोगों को सांप ने काटा है।
इमरजेंसी केंद्रों को अलर्ट रहने के निर्देश
सीएम जय राम ठाकुर ने इस बाबत सभी जिलों के डीसी को अलर्ट रहने और आपात स्थिती से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं और कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आपदा प्रबंधन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर त्वरित प्रकिया दलों और आपातकालीन केंद्रों को 24 घंटे कार्यशील रखने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत