पारा जमीन पर: लाहौल-स्पीति में बर्फबारी, 0 डिग्री तापमान

0
463
Snowfall in Lahaul-Spiti
Snowfall in Lahaul-Spiti

आज समाज डिजिटल, शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रही मूसलाधार बारिश से पारा जमीन पर आ रहा है। मंडी में सुबह से करीब 6 घंटे से लगातार पानी बरस रहा है। लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी है। घाटी में बर्फबारी के चलते न्यूनतम पारा शून्य के करीब पहुंच गया है।

संजीवनी से कम नहीं यह बर्फबारी

Snowfall in Lahaul-Spiti
Snowfall in Lahaul-Spiti

लाहौल स्पीति में न्यूनतम पारा 0.4 डिग्री दर्ज किया गया है। लाहौल में बारिश और बर्फबारी संजीवनी से कम नहीं है। यहां पर सूखे जैसे हालात बन गए थे। लेकिन ताजा हिमपात से गर्मी में सर्दी जैसा एहसास हो गया। घाटी में भारी बारिश के साथ साथ बर्फबारी से मनाली-लेह राजमार्ग दारचा तक बहाल है, लेकिन दारचा से आगे बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

सड़कों से रोक दी आवाजाही

दारचा शिंकुला सड़क और कोकसर-लोसर-काजा सड़क में भी आवाजाही रोकी गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी है कि मौसम खराब होने के कारण अनावश्यक यात्रा से बचें और आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। बीते चौबीस घंटे में हिमाचल में मंडी में सबसे अधिक 35 एमएम बारिश हुई है। इसके बाद धर्मशाला में 35, कांगड़ा में 20, पालमपुर में 24, डलहौजी में 26 और शिमला में 11 एमएम पानी बरसा है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल