Shimla News लोक निर्माण मंत्री ने स्वेज कंपनी के प्रतिनिधियों को दिए निर्देश – स्थानीय लोगों, पार्षदों को भरोसे में लेकर कार्य करने की रूपरेखा बनाई जाए

0
252
Shimla News Public Works Minister gave instructions to representatives of Suez Company
शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को यहां शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्वेज कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
बैठक में दवाडा, शकरोड़ी और डुम्मी परियोजना के कार्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि शकरोड़ी परियोजना का सिविल कार्य और वाटर पंप का निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है।
दवाडा परियोजना का वाटर टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। डुम्मी स्टेज-3 परियोजना के वाटर टैंक, पंप हाऊस और स्टाफ क्वार्टर का 90 फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है। बैठक में अवगत करवाया गया कि पीटरहॉफ टैंक का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है।
बैठक में स्वेज कंपनी के प्रतिनिधियों ने शहर में पेयजल आपूर्ति करने को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी। विक्रमादित्य सिंह ने कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शहर के पार्षदों, लोगों और स्थानीय विधायक को विश्वास में लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारी पार्षदों के साथ हर वार्ड में जाएं और स्थानीय लोगों की शंकाओं को मद्देनजर रखते हुए आगे के कार्य की रूपरेखा बनाई जाए।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड हर माह एक रिपोर्ट सौंपना सुनिश्चित करे, जिसमेें शहर में पेयजल योजना के कार्य का हर अपडेट दिया जाए। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट भी जमा करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक हरीश जनारथा, शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक राजेश कश्यप, प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर और सहायक महाप्रबंधक पीपी शर्मा मौजूद रहे।