बारिश से गिरा शिमला का पारा, अब पर्यटकों की भी बारिश

0
380
Weather
Weather

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
अप्रैल के अंत से शुरू हुई गर्मी मई की शुरुआत तक भीष्ण रूप धारण कर चुकी थी। इस वजह से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के स्थान पर कमी देखने को मिल रही थी। इस बीच अचानक हुई बारिश ने राजधानी का मौसम सुहावना कर दिया है।

बारिश और तूफान से मौसम कूल-कूल

 Himachal Weather On 24 May 2022
Himachal Weather On 24 May 2022

बारिश होने के बाद से ही यहां की ठंडी फिजाओं का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे सैलानियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रविवार देररात्रि राजधानी में तूफान भी आया और बारिश होने से क्षेत्र का मौसम कूल-कूल हो गया, जिससे लोग ठंड का आनंद लेते हुए दिखे। जिला के ऊपरी क्षेत्र चूड़धार में तो मई माह में बर्फबारी भी हुई है, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को सैलानियों ने रिज, मालरोड, कालीबाड़ी, जाखू के अलावा कुफरी, नालदेहरा, नारकंडा व चायल आदि का रूख किया और शिमला के बाजार पर्यटकों से गुलजार रहे और ठंड भरे मौसम का सैलानियों ने लुत्फ उठाया है।

पर्यटक पहुंचे पर पिछले वर्ष से कम

इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक समय में पर्यटक शिमला नहीं पहुंच रहे है, लेकिन फिर भी सैलानियों की क्षेत्र में आमद है। मार्च माह में शिमला में 2,16,218 सैलानियों और 345 विदेशी पर्यटकों ने यहां कदम रखा, जबकि अप्रैल माह में 2.90 लाख सैलानी और 666 विदेशी पर्यटक पहुंचे है।

इस माह अधिक गर्मी पड़ने से सैलानियों की आमद बढ़ने की संभावनाएं है, लेकिन बताया जाता है कि इस बार पर्यटक उत्तराखंड और कश्मीर की ओर अधिक रूख कर रहे है। मार्च-अप्रैल महीने की बात की जाए तो कम पर्यटकों की आमद रही है, जिससे होटल व्यापारी हो या फिर रेहडी चलाकर परिवार का पेट पालने वाले कारोबारी, सभी पर इसका असर पड़ा है। इस बार दक्षिण की ओर से बहुत कम टूरिस्ट यहां पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल