हिमाचल बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आउट, यह रहा सफलता प्रतिशत

0
368
Himachal Board 12th Class Result Out
Himachal Board 12th Class Result Out

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं की परीक्षा का बोर्ड परिणाम जारी हो गया है। इसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की गई। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था, अब वे अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

कितना रहा सफल प्रतिशत

हिमाचल बोर्ड 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा। क्षितिज, शगुन और अक्षिता ने विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में टॉप किया है। तीनों ने 98.6% (493/500) अंक हासिल किए हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

राज्य में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक किया था। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 87,871 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा के बाद से ही बड़ी संख्या में छात्र अपने-अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि बोर्ड की ओर से परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो की आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त किए अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम?

  1. छात्र अपना परिणाम नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देंशो का पालन कर के कर सकते हैं-:
  2. छात्र सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  3. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  5. यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
  6. अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  7. आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें
  • छात्र परीक्षा से जुड़ी किसी भी आशंका को दूर करने के लिए इन माध्यम का प्रयोग करें-:
    मोबाइल नंबर- 01892-242140

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल