हिमाचल की बसों में महिलाओं का किराया आधा, योजना शुरू

0
226
Half the Fare of Women in Himachal Buses
Half the Fare of Women in Himachal Buses

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश में आज सरकारी बसों में महिलाओं का किराया आधा लगेगा। आज से ये फैसला लागू हो गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में नारी को नमन कार्यक्रम के दौरान इस सेवा को लागू करने का एलान किया।

पहले थी 25 फीसद की छूट

इससे पहले महिलाओं को बस किराये में 25 फीसदी की छूट थी, लेकिन आज महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 50 फीसद किराये की छूट दी गई है। धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड धर्मशाला से धर्मशाला कॉलेज के सभागार तक एचआरटीसी की नई बस में सफर किया। उनके साथ परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित विधायक थे।

सीएम से भी लिया बस का टिकट

सीएम ने बस का किराया भी चुकाया। जिस बस में सीएम और मंत्री सवार हुए, उसकी ड्राइविंग सीट हिमाचल की पहली महिला बस चालक सीमा ठाकुर थी। गौरतला है कि सीएम जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी किराया लेने की घोषणा की थी। आज फैसला लागू हो गया।

नारी को नमन कार्यक्रम लागू

नारी को नमन कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों और ास स्टैंडों पर गुरुवार को ही कार्यक्रम हुए। कुल्लू, मंडी, ऊना समेत तमाम जिलों में मंत्री और भाजपा नेताओं ने योजना का आगाज किया। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के ाीच एचआरटीसी के बस मिनिमम किराये में कटौती की गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में यह ऐलान किया है। धर्मशाला में गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि आ प्रदेश में एचआरटीसी बसों में मिनिमम किराया 5 रुपये रहेगा। इससे पहले, यह 7 रुपये था। सीएम ने कहा कि लगातार उठती मांग के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन