सौर ऊर्जा से रोशन होंगे 2388 घर, दुर्गम इलाकों में मुफ्त बिजली

0
313
Free Electricity in Difficult Areas
Free Electricity in Difficult Areas

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
प्रदेश के 2388 घर भी अब बिजली से रोशन हो पाएंगे। ये तीन जिलों के अति मुश्किल पहुंच वाले इलाकों में हैं। इन परिवारों को ये बिजली हिम ऊर्जा विभाग की ओर से मिलेगी। ये परिवार बिजली का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यहां बिजली की लाइनें अभी तक नहीं पहुंची हैं।

बिजली पहुंचने में बर्फबारी थी रुकावट

सर्दियों में होने वाली बर्फबारी के कारण भी सालभर बिजली देते रहना यहां बोर्ड के लिए संभव नहीं। हिम ऊर्जा विभाग ने कड़ी मेहनत से तीनों जिलों में बिजली देने की कार्रवाई शुरू की है। इन क्षेत्रों में हिम ऊर्जा संयंत्र के लिए आवश्यक सामग्री पहुंचा दी गई है और विभाग की टीमें अभी इन्हें जोड़ने का काम करेंगी। सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा प्लांट चंबा जिला के पांगी में स्थापित हो रहे हैं।

यहां कुल 2162 बीपीएल परिवारों को 250-250 वाट के ऊर्जा संयंत्र स्थापित होंगे। पांगी में इन सेंटरों के पूरी तरह स्थापित होने के बाद परिवारों को साल के 12 महीने बिजली उपलब्ध रहेगी। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

168 परिवारों में से केवल 18 परिवारों को बिजली

Free Electricity in Difficult Areas
Free Electricity in Difficult Areas

कांगड़ा जिला की बात करें, तो यहां बड़ा भंगाल 168 परिवार हैं, इन परिवारों को भी ऊर्जा विभाग पिछले एक साल से सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। अभी तक करीब 18 परिवारों को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ा जा चुका है। यहां बर्फबारी की वजह से सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का कार्य प्रभावित हुआ था। मशीनरी बड़ा भंगाल तक पहुंचाई जानी थी, उसे रास्ते में खराब होने की वजह से नहीं ले जाया जा सका।

बर्फबारी से पहले पहुंच जाएगी बिजली

इस वजह से यहां फिलहाल संयंत्र पूरी तरह स्थापित नहीं हो पाए हैं। अब ऊर्जा विभाग बर्फबारी से पहले बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा संयंत्र की सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। वही, कुल्लू जिला के शक्ति, मरोड और शुगड़ गांव में भी 250 वाट के 58 परिवारों को लगाए जाने हैं। हिम ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने पिछले साल इन तीनों गांव का दौरा किया था।

तीनों गांव सड़क से बेहद दूर अति दुर्गम क्षेत्र में हैं और यहां तक बिजली की सप्लाई लाइन पहुंचाना बेहद कठिन है। इन गांव में अभी तक ग्रामीणों को बिजली का संकट झेलना पड़ रहा था, लेकिन अब सौर ऊर्जा विभाग ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसके आधार पर सभी 58 परिवारों को सौर ऊर्जा संयंत्र मुहैया करवाए गए हैं। इन सभी को स्थापित करने की आगामी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।

साल के अंत तक लग जाएंगे संयंत्र

उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के अंत तक यहां बिजली संयंत्र लगा लिए जाएंगे। उधर, राहुल कुमार, सीईओ, हिम ऊर्जा ने बताया कि कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों के दूरदराज में स्थित ग्रामीण इलाकों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का अभियान तेज किया जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बर्फबारी से पहले पूरी तरह बिजली मुहैया हो सके इसके प्रयास ऊर्जा विभाग कर रहा है। बड़ा भंगाल, पांगी और कुल्लू जिला के शक्ति, मरोड़ और शुगड़ गांव में सभी परिवारों को बिजली मिलने जा रही है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल