आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका लग गया है। पूर्व मंत्री और हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिमी राम शर्मा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में नई दिल्ली में खिमी राम ने कांग्रेस का दामन थामा।
कुल्लू से लड़े थे पहला चुनाव
खिमी राम जिला कुल्लू से पहला चुनाव लड़े थे। वर्ष 1999 में उन्होंने बतौर जिला परिषद चुनाव लड़ा। बाद में जिला परिषद अध्यक्ष भी बने। दो बार विधायक रहे खिमीराम शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं। धूमल सरकार में वन मंत्री पद भी संभाला, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में खिमीराम शर्मा का टिकट कटने के बाद से वह पूरी तरह से हाशिए पर आ गए थे। इसके बाद न तो सरकार में दबदबा रहा और न ही संगठन में कोई ओहदा। ऐसे में अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बंजार विधानसभा क्षेत्र में खिमीराम शर्मा की अच्छी पकड़ मानी जाती है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत