हिमाचल में आप की कार्यकारिणी का गठन, चर्चाएं तेज

0
262
Formation of Your Executive Committee in Himachal
Formation of Your Executive Committee in Himachal

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का गठन हो गया है। सिरमौर के रहने वाले सुरजीत ठाकुर को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने 400 पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। मंगलवार को आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये घोषणा की। नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं।

पार्टी में फिर फूट के आसार

पार्टी में फिर से फूट आसार नजर आ रहे हैं। नवनियुक्त राज्य उपाध्यक्ष एसएस जोगटा ने इस गठन को मनीष सिसोदिया की मजबूरी बताया। मजबूरी में नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जो फीडबैक हिमाचल से गया उसके अनुसार ही मजबूरी में घोषणा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि ग्राउंड रियल्टी कुछ और है। किसी समय शिमला में अकेले आप के नाम पार्टी के पूर्व सलाहकार डॉ. रणवीर नेगी ने नए प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर को जूनियर बताया। उन्होंने कहा कि ह्यआपह्ण को दूल्हा मिल गया है, लेकिन बारातियों की प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है। बता दें कि प्रदेश की नई कार्यकारिणी में 8 राज्य उपाध्यक्ष और 6 संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

कई जिलों को नहीं मिली तवज्जो

एसएस जोगटा ने कहा कि नई कार्यकारिणी में शिमला, कांगड़ा और मंडी जैसे बड़े जिलों को तवज्जों नहीं मिली है, जिससे निराशा की स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा कि वे क्लास वन रैंक से सेवानिवृत हुए हैं, स्टेट एनजीओ फैडरेशन के अध्यक्ष जैसे डिप्टी सीएम रैंक के समान पद पर रहे हैं, इसलिए हिमाचल की हरेक जगह की जानकारी है और कार्यकतार्ओं से भी लगातार संपर्क हैं, पार्टी नेतृत्व को कार्यकारिणी घोषित करने से पहले सलाह-मशवरा करना चाहिए था और हरेक कार्यकतार्ओं से बात की जानी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि इस नई टीम को लेकर एक-दो दिनों में रिएक्शन आना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सर माथे है, नई टीम के साथ चलेंगे लेकिन कार्यकतार्ओं की आवाज सुनना जरूरी है।
उन्होंने दोहराया कि जिस तरह का फीडबैक पार्टी नेतृत्व को गया है उसी के अनुसार मजबूरी में सिसोदिया ने घोषणा की है। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे, पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी गई है, उसको ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल