Shimla News उप मुख्यमंत्री ने लोगों से रेडक्रॉस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान करने का किया आग्रह

0
79
Shimla News Deputy Chief Minister urges people to donate generously to Red Cross Committee
शिमला। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत देर सांय सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ज़िला स्तरीय तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की।
मुकेश अग्निहोत्री ने जनसमूह को मेले की बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रॉस संस्था पीड़ित मानवता की सेवा में अहम भूमिका निभाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समिति पूरे विश्व में पीड़ित मानवता की सेवा में अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने लोगों से रेडक्रॉस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान देने का आग्रह किया।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नालागढ़ क्षेत्र से रहने वाले सुप्रसिद्ध पंजाबी कलाकार बी.एन. शर्मा को सम्मानित किया।
मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल, कुमार साहिल, कंवर सोनू, सुमी प्रिंस, मोहित शर्मा, नितिन कौशल, लकी शहजादा, श्वेता राणा सहित स्थानीय व अन्य प्रदेश के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व मेले में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा, नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष वंदना बंसल, उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।