आज समाज डिजिटल, Shimla News:
कांग्रेसी नेत्री सोनिया गांधी की ईडी की ओर से पूछताछ के दौरान शिमला कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस के कई विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सड़कों पर रहे। इस दौरान जोरदार प्रदर्शन के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप
कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के अलावा मुख्य रूप से कांग्रेस प्रचार समिति के चेयरमैन सुखविंदर सुक्खू भी प्रदर्शन में शामिल हुए। सुखविंदर ने केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस खूब आक्रामक मुद्रा में है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मामले बना कर परेशान किया जा रहा है।
22 जुलाई को भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और निर्णयों के विरोध में शिमला में ईडी के कार्यालय के समक्ष आज प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि इससे पहले राहुल गांधी को भी ईडी ने परेशान करने के लिए कई दिनों तक कार्यालय में बुलाया था, लेकिन कुछ नहीं निकला। उस समय सोनिया गांधी को भी ईडी के सम्मुख जाना था। बता दें कि इसी दौरान सोनिया गांधी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। इस वजह से वे पेश नहीं हो पाई थीं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत