Shimla News: मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

0
119
Shimla News: Chief Minister released a book based on the life of Sardar Vallabhbhai Patel

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को ओक ओवर, शिमला में डॉ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवनवृत्त’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से पाठकों को सरदार पटेल के व्यक्तित्व, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को गहराई से समझने का अवसर प्राप्त होगा।

डॉ. राकेश कुमार शर्मा हमीरपुर जिले के निवासी हैं और वर्तमान में सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर), नई दिल्ली में शोधार्थी के रूप में कार्यरत रहे डॉ. शर्मा ने सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेलः जीवन दर्शन और राष्ट्र निर्माण में भूमिका’ (2022), ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय’ (2024), और ‘आयरन मैन सरदार वल्लभभाई पटेलः स्वराज संग्राम और राष्ट्रीय एकीकरण में भूमिका’ (2023) शामिल हैं।

इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी, डॉ. राकेश कुमार शर्मा की पत्नी रेखा शर्मा और उनकी बेटियां स्वास्तिका और अर्जिका भी उपस्थित थीं।

Also Read: Yamunanagar News : संघ के लिए समाज सेवा सर्वोपरिः एडवोकेट ज्ञानचंद गुप्ता

Also Read:Charkhi Dadri News : महाराष्ट्र जीत से पार्टी को मजबूती मिली

Also Read:Bhojpuri song: ‘सामान चुनमुनिया’ सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस देख सब हुए पानी-पानी

Also Read:Charkhi Dadri News : सीएम नायबसिंह सैनी ने प्रतिनिधि मंडल को दिए आश्वासन के बाद प्रेरकों में जगी उम्मीद प्रेरक संघ ने समायोजन के लिए बनाई रणनीति