Shimla News तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए प्रचार थमा, 10 जुलाई को होगा मतदान, मतगणना होगी 13 जुलाई को

0
188

शिमला। हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनावों के लिए सोमवार शाम को‌ प्रचार थम‌ गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने‌ पूरा जोर लगाकर प्रचार किया। सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के नेताओं ने‌ तीनों हलकों में धुआंधार प्रचार किया और अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने का अंतिम प्रयास किया।
प्रदेश के देहरा, नालागढ़ तथा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा। उपचुनाव में 10 जुलाई को 2 लाख 59 हजार 340 मतदाता तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रात: 7 से सांयकाल 6 बजे तक होगा। तीनों हलकों में कुल 315 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। छह बजे के बाद भी जितने लोग मतदान कक्ष के बाहर कतार में लगे होंगे, वह सभी मतदान कर सकेंगे।
राज्य चुनाव विभाग ने उप चुनाव को लेकर देहरा में 100, हमीरपुर 94 और नालागढ़ में 121 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 94755 मतदाता हैं। देहरा में 86520 और हमीरपुर में 78065 मतदाता मतदान करेंगे। देहरा में 85 वर्ष से अधिक आयु के 1487, हमीरपुर में 1060 और नालागढ़ में 787 मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के देहरा में 2047, हमीरपुर में 2208 और नालागढ़ में 2268 मतदाता हैं। इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 72 ऐसे भी मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है। विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनावों के दो महीने से कम के अंतराल में हो रहे हैं। लिहाजा मतदान के दौरान स्याही बाएं हाथ की बीच की अंगुली में लगेगी।

चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी

देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। देहरा से पांच, हमीरपुर से तीन और नालागढ़ से पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस से मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और बीजेपी से होशियार सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सयाल और एडवोकेट संजय शर्मा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
हमीरपुर हलके में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच में है। हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैं। साल 2022 में भी कांग्रेस के डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा और भाजपा के आशीष शर्मा आमने-सामने थे। हालांकि, तब आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। साल 2022 में नरेंद्र ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
नालागढ़ उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, भाजपा से केएल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा तथा हरप्रीत सिंह और विजय सिंह बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को रहेगा राजपत्रित अवकाश

देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन बुधवार 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि उस दिन इन तीनों‌ विधानसभा क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों-निगमों एवं अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों और अन्य प्रतिष्ठानों में भी छुट्टी रहेगी। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी इस दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत इन विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रमाण के रूप में संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने इन विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।

देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ की कुल 217 पोलिंग पार्टियां रवाना

देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उप-चुनावों के लिए 10 जुलाई, 2024 को होने वाले मतदान के लिए स्थापित कुल 315 मतदान केन्द्रों में से 217 के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला के देहरा में स्थापित 100 मतदान केन्द्रों के लिए 98 तथा सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थापित 121 मतदान केन्द्रों के लिए आज 119 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि देहरा व नालागढ़ की दो-दो महिला पोलिंग पार्टियां और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी 94 पोलिंग पार्टियों को 9 जुलाई, 2024 को रवाना किया जाएगा।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान 3.31 करोड़ की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में होने वाले उप-चुनावों के लिए 10 जून, 2024 से लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा 3.31 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं। यह जानकारी सोमवार को यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 14.12 लाख रुपये मूल्य की 10358 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसके अतिरिक्त आयकर विभाग ने 2.13 करोड़ रुपये मूल्य के 3.13 किलोग्राम आभूषण व कीमती धातुओं को जब्त किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस व आयकर विभाग ने अब तक 93.66 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 2.65 लाख रुपये मूल्य की 1.06 किलोग्राम चरस, 3.82 लाख रुपये मूल्य की 19 ग्राम हेरोइन, 91,800 रुपये मूल्य की 4.59 ग्राम स्मैक और 19,890 रुपये मूल्य की 1.32 किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान उद्योग विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत दर्ज 74 मामलों में 2.67 लाख के जुर्माने लगाए गए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.