हिमाचल के 2100 सरकारी स्कूलों में लगेगी बायोमेट्रिक, अगस्त से होगी शुरू

0
289
Biometric will be Installed in 2100 Government Schools
Biometric will be Installed in 2100 Government Schools

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों की हाजिरी के लिए 2,100 सरकारी स्कूलों में अगस्त से बायोमीट्रिक मशीन लग जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को मशीनें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

सभी स्कूलों में लगवा दी मशीनें

सुबह और शाम के समय शिक्षकों को फिंगर प्रिंट से ही हाजिरी दर्ज करवानी होगी। नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 29 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां दी गई हैं। ऐसे में स्कूल खुलने के बाद शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दोनों स्कूलों में बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में मशीनें लगवा दी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण बायोमीट्रिक से हाजिरी को शुरू नहीं किया गया।

शिक्षकों के फिंगर प्रिंट लेने के निर्देश

इस दौरान कई मशीनें खराब भी हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब सभी स्कूल प्रिंसिपलों को जुलाई के अंत तक ठीक करवाने का फैसला लिया है। बायोमीट्रिक मशीनें लगाने वाली कंपनी के माध्यम से इसे ठीक करवाया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मशीनों को ठीक करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षकों के फिंगर प्रिंट लेने को भी कह दिया है। शिक्षकों की हाजिरी बायोमीट्रिक पर दर्ज करवाने की प्रक्रिया को अगस्त से शुरू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सरकार से भी मंजूरी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.