वन विभाग की कॉलोनियों के लिए 8 करोड़ के बजट का प्रावधान: गुप्ता

0
494
8 crore budget provision for the colonies of forest department: Gupta
8 crore budget provision for the colonies of forest department: Gupta

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश वन विभाग की आवासीय कालोनियों को दुरुस्त करने के लिए वन विभाग ने इस वर्ष आठ करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। वन विभाग के एपीसीसीएफ (वित्त) आरके गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन की ओर से शिमला में दी।

  • शिमला मिस्ट चैम्बर का कम्प्लेंट रूप किया बहाल
  • शिमला के पुराने भवनों का होगा जीर्णोद्धार
  • शिमला की आवासीय कालोनियों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
  • छोटे कर्मचारियों के मकानों की मरम्मत को मिलेगी प्राथमिकता

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद