आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश में मानसून चल रहा है। शिमला के साथ-साथ कई इलाकों में बारिश चल रही है। यदि मौसम विभाग की मानें तो आगामी 4-5 दिनों में भी मानसून सक्रिय रहेगा। इसकी तीव्रता जरूर कम होगी। मौसम विभाग ने कुल्लू के लिए चेतावनी दी है। यहां बादल फटने और बाढ़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
नदियों और नालों से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और अनवाश्यक रूप से यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि बादल फटने जैसी घटनाओं की दृष्टि से कुल्लू जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बादल फटने और फ्लैश फ्लड की संभावनाएं सबसे ज्यादा सुबह के समय होती है। रातभर जोरदार बारिश होती, जिसके चलते सुबह के समय फ्लैश फ्लैश फ्लड की स्थिती बन जाती है। उन्होंने बताया कि जुलाई और अगस्त के महीने में बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आती हैं, इसलिए एहतियात बरतना जरूरी है।
पिछले वर्ष धर्मशाला में 24 घंटों के दौरान 229 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी, जबकि इस बार रविवार रात को बारिश का आंकड़ा 227 मिलीमीटर रहा है। निदेशक ने बताया कि इन दिनों कुल्लू जिले के अलावा प्रदेश में कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। विजिविलिटी कम होने के चलते दुर्घटना होने की भी आशंका बढ़ जाती है।
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस मॉनसून सीजन में अब तक बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और कुल्लू जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, अन्य जिलों में सामान्य बारिश हुई है। बता दें कि इस मॉनसून सीजन में 65 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जिनमें अधिकतर दुर्घटनाओं में लोग मारे गए हैं। मौसम खराब होने के चलते अधिकतर दुर्घटनाएं हुई हैं।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत