जलस्तर बढ़ने से 10 लोग फंसे, सभी को बचाया

0
476
10 People Trapped due to Rising water Level
10 People Trapped due to Rising water Level

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक अचानक जलस्तर बढ़ जाने के बाद फंसे 10 लोगों को लगभग नौ घंटे के बचाव अभियान के बाद शुक्रवार को बचा लिया। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तेजी से चलाया बचाव अभियान

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने कहा कि सेना की एक टीम, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 22 सदस्यों और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) ने बचाव अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला आपात अभियान केंद्र ने इससे पहले बताया था कि जल स्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण धीरा अनुमंडल स्थित नेगल खड्ड में दो महिलाओं समेत 10 लोग फंस गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार छह से सात लोग धारा में फंसे थे।


  • TAGS
  • No tags found for this post.