आज समाज डिजिटल

शिमला। राजधानी शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां के न्यू शिमला पुलिस थाना क्षेत्र के तहत कनलोग क्षेत्र में गुरुवार को देर शाम एक तेंदुआ सवा पांच साल की बच्ची को उठा ले गया। पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश को छेड़े गए अभियान के बाद पुलिस को बच्ची का सिर ही मिल पाया है। इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक कनलोग क्षेत्र में एक कार के शोरूम के साथ लगती जमीन पर कई मजदूरों के अस्थायी घर हैं। गुरुवार रात करीब 8.30 बजे अचानक वहां तेंदुआ पहुंच गया। यहां बिहारी मूल के मजदूर मनोज के घर के पास तेंदुआ झपटा मारकर सवा पांच साल की बच्ची को उठाकर जंगल की तरफ ले गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर न्यू शिमला थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही सदर थाने से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद न्यू शिमला और सदर थाना पुलिस के दो दर्जन जवानों के साथ वन्य जीव विभाग की टीम ने रातभर इलाके में तलाशी अभियान चलाया और शुक्रवार सुबह मासूम का धड़ से अलग सिर बरामद हुआ। मासूम का सिर ढारे से लगभग 150 मीटर दूर घने जंगल के नाले में पड़ा मिला। आदमखोर तेंदुए के हमले से शहरवासियों में दहशत है। उधर, एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। वहीं, वन्यजीव विभाग शिमला के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।